अमेरिका से आई किडनी रोगी हुई ठीक आयुर्वेदिक दवा - Kidney Patient From America Got Right Ayurvedic Medicine
नमस्कार, मैं जसविंदर कौर यू.एस.ए अमेरिका में रहती हूँ| मै सन 2002 से बढ़ते बल्ड शुगर की समस्या से परेशान थी जिसके कारण मेरी किडनी में संक्रमण बढ़ने लगा था और अमेरिका से मेरा किडनी ट्रीटमेंट चल रहा था| एलोपैथी दवाइयाँ खाते हुए मुझे लगभग 18 साल हो चुके हैं| मुझे एलोपैथी दवाइयों से थोड़ा-सा भी आराम नहीं मिला| इन 18 सालों में किडनी के एलोपैथी ट्रीटमेंट करवाने में लाखों रूपये लगा चुकी हूँ| इतने रूपये खर्च करने के बाद भी मेरी किडनी सही होने के बजाएं खराब होती चली गयी| शुरुआत से ही पेट और कमर दर्द रहता था जब भी डॉक्टर के पास जाती थी वो भी यही बोला करते थे कि पेट में कब्ज बन रही है और एसिडिटी की दवा सुबह खाली पेट खाने की सलाह देते थे| लेकिन एक समय के बाद मेरे कमर में भी दर्द होने लगा और मुझे लग रहा था काम ज्यादा करने के कारण ऐसा हो रहा होगा| शुरुआत में डॉक्टर भी पेट और कमर के दर्द के कारण को नहीं जान सके| पेट संबंधी समस्या में एसिडिटी की दवा और कमर के दर्द को कम करने के लिए पेन किलर खाने की सलाह दिया करते थे| एलोपैथी डॉक्टर ने डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी मुझे एसिडिटी और पेनक...